Dailyjantaconnection

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

सड़क पर बह रहा पानी,जल संस्थान बेखबर

13 Views

 

कालपी-रेलवे स्टेशन के पास  टूटी पाईप लाईन से सडक पर बह रहा पानी अभी बन्द नही होगा। जलसँस्थान ने इसे दुरूस्त करने से हाथ खडे कर दिये है। अब वहां पर नई लाईन डालने का मसौदा तैयार हो रहा है।

पानी बहुमूल्य है इसे बरबाद न करे, इस तरह के स्लोगन जलसँस्थान एवं अन्य सरकारी सँस्थाए जारी कर लोगों से इसकी बरबादी रोकने की अपील करती है लेकिन यहां तो जलसँस्थान की  टूटी पाईप लाईन से ही पानी की बरबादी हो रही है। मालूम हो कि नगर स्थित रेलवे स्टेशन के पास तहसील जाने वाली सडक पर महीनो से जलापूर्ति करने वाली लाईन से पानी की धारा निकल रही है और उस रास्ते से आम जनता के साथ प्रशासनिक जिम्मेदार भी निकलते है लेकिन बीच सडक पर बह रहे इस पानी की बरबादी नही रूकी है जबकि गत दिनो नगर के जागरूक युवा आदित्य नगाईच ने इस मामले की शिकायत विभाग के साथ प्रशासनिक जिम्मेदारो से भी की थी हालाकि इस शिकायत के बाद  हरकत में आये विभाग ने मौके का निरीक्षण किया था। जलससँथान के अवर अभियन्ता आलोक कुमार के अनुसार उक्त स्थान पर पाईप लाईन रेलवे स्टेशन की चहारदीवारी के अन्दर पहुँच गई है जिसे अब वहा पर दुरूस्त कराना नामुमकिन है जिसके लिए वहा पर नयी पाईप लाईन डालने का मसौदा तैयार किया जा रहा है मँजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

अन्य स्थानों पर भी टूटी पाईप लाईन

 

नगर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था दशको पुरानी है जिससे समय के साथ वह जर्जर हो चुकी है जिसे दुरूस्त कराना विभाग के लिए मुश्किल हो गया है जिसके चरते राधे गार्डन के पास सडक किनारे जलापूर्ति के समय पानी की धारा निकल रही है तो रामचबूतरा सहित अन्य मुहल्लो में सडक पर पानी बह रहा है जो दुरूस्त नही हो पा रही है जिसके चरते दूषित पेयजल घरो तक पहुँच रहा है।

जलनिगम खीच रहा नगर में नई जलापूर्ति व्यवस्था का खाका

नगर में जलसँस्थान द्वारा 60 के दशक में घर घर पेयजल आपूर्ति परियोजना शुरू की गई थी जो अब काफी पुरानी हो गई है जिसे अब पुनर्गठन की जरूरत है। जलनिगम के अवर अभियन्ता अनमोल अवस्थी की माने तो नगर में नयी जलापूर्ति लाईन का सर्वे लगभग पूरा हो गया है यहां पर 120 किलोमीटर लम्बी पाईप लाईन की आवश्यकता है जिसका खाका लगभग तैयार हो चुका है जिसमे 60 से 70 करोड रूपये का खर्चा आयेगा।