Dailyjantaconnection

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

संक्रामक रोग और हीट स्ट्रोक से हो सकता है जीवन को खतरा

7 Views

माल लखनऊ जल एवं मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिये गोष्ठी का आयोजन किया गया । वीरांगना ऊदा देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित गोष्ठी में ड़ेंगू, मलेरिया,टायफाइड ,फ्लू ,हीट स्ट्रोक जैसे खतरों से बचाव की जानकारियां दी गयीं ।

 

गोष्ठी में मलेरिया निरीक्षक सुयश श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को मच्छरों के जरिये फैलने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के तरीके बताये । स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया गांवों में आशा कार्यकत्रियों द्वारा आभा पोर्टल पर लगातार पंजीकरण किया जा रहा है । सभी परिवारों को इसमें शामिल किया जाना है ।

 

गांवों में एंटी लार्वा का छिड़काव और साफ सफाई की जा रही है । अधीक्षक डॉ संदीप प्रताप सिंह ने बताया पच्चीस अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है । इससे पहले ही जरूरी कार्य पूरे किये जा रहे हैं ।। उन्होंने बताया गांवों में संक्रमण जनित रोग न फैलें इसके लिये पंचायतीराज विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सफाई और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है । गर्मी अधिक होने के कारण ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है । इसलिये गर्मी के समय खानपान और दिन के कार्यों में सावधानी बरती जाय । इस मौके पर प्रिंसिपल पूनम शाही सहित बड़ी संख्या में अध्यापक और बालिकाएं मौजूद रहीं ।