Dailyjantaconnection

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

गोमांस  बिक्री का आरोपी पकड़ा

11 Views

उरई : गोमांस की अवैध बिक्री करने को लेकर 21 दिसंबर को 21 हजार किलो गोमांस लदा एक कंटेनर टोल प्लाजा से निकल रहा था। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ व पुलिस ने कंटेनर को पकड़ लिया था।

 

जिसमें चार आरोपित पकड़े गए थे जिन्हें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। इसका मुख्य सरगना फरार था जिसको लखनऊ एसटीएफ व पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। साथ आरोपित पर 50 हजार रुपये का इनाम भी था।

 

एसटीएफ लखनऊ व एट पुलिस ने संयुक्त रूप से फरार चल रहे मोहम्मद लईक निवासी मकान नं. एक गली नंबर नौ ब्रजपुरी एक्सटेंशन परवाना रोड थाना जगतपुरी ईस्ट दिल्ली व मूल निवासी मुहल्ला शेखान उत्तरी कस्बा सहसपुर थाना स्योहारा जनपद विजनौर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त मोहम्मद लईक ने बताया कि वह व उसके साथी गोमांस किशनगंज बिहार से पैकिंग करके फर्जी बिल्टी व अन्य दस्तावेज तैयार करके चेन्नई के रास्ते शिप के माध्यम से गल्फ देश (वितयनाम, दुबई, कतर, ओमान, ईरान आदि देशों में गोमांस की बिक्री का व्यापार करते हैं। सीओ उमेश कुमार पांडेय ने कहा कि आरोपित को चालान करते हुए जेल भेज दिया गया है।