Dailyjantaconnection

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

एसडीएम व सीओ ने किया बूथों का निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

42 Views

जालौन। लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं में कोई कमी न रहे, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। एसडीएम ने सीओ व पुलिस फोर्स के साथ क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया और बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और उन्हें बेहतर करने के निर्देश दिए।

चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ ही मतदाता बूथ पर पहुंचें तो उन्हें किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। बुधवार को इसी प्रयास को लेकर एसडीएम अतुल कुमार सीओ रामसिंह, कोतवाल विमलेश कुमार के साथ ग्राम अकोढ़ी दुबे, रूरा मल्लू, कुठौंदा खुर्द आदि गांवों में बने पोलिंग बूथों पर पहुंचे। जहां उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। किसी की बातों में आकर नहीं बल्कि अपने विवेक से अच्छा जनप्रतिनिधि चुने। इसके अलावा उन्होंने बूथों का निरीक्षण कर वहां सफाई व्यवस्था, शौचालय में पानी की उपलब्धता, छाया, रैंप, बिजली व्यवस्था, पंखा बल्ब आदि की व्यवस्थाएं देखीं। पेयजल की उपलब्धता को भी देखा। शौचालयों में पानी उपलब्धता के साथ साफ-सफाई देखी। पोलिंग बूथ पर आने वाले दिव्यांगों के बनी रैंप का जायजा लिया।एसडीएम अतुल कुंमार ने बताया कि बूथों का निरीक्षण किया गया। अधिकांश व्यवस्थाएं दुरूस्त मिली। कमी मिलने पर बीएसए से बात करके उन्हें दुरूस्त कराने के लिए कहा गया है।